Bihar News: भारत की अगली जनगणना 2027 की तैयारी का काम 1 अप्रैल 2026 के बाद शुरू होगा. सबसे पहले जनगणना का पहला चरण होगा. इसे हाउस लिस्टिंग कहा जाता है. यह काम अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच पूरा किया जाएगा. बिहार सरकार और जनगणना निदेशालय इसकी शुरुआती तैयारियों में जुट गए हैं.
पहले चरण में घरों की होगी गिनती, लोगों की नहीं
जनगणना के पहले चरण में लोगों की नहीं, बल्कि घरों और मकानों की जानकारी जुटाई जाएगी. इसमें गांव और शहर के हर घर, दुकान और खाली भवन का सर्वे किया जाएगा. हर भवन को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा ताकि कोई भी घर छूट न जाए.
मकान और सुविधाओं की पूरी जानकारी ली जाएगी
इस सर्वे में यह देखा जाएगा कि मकान पक्का है, कच्चा है या पक्का. मकान खुद का है, किराये का है या सरकारी यह भी देखा जायेगा. घर में पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रसोई और खाना पकाने के ईंधन जैसी सुविधाओं की जानकारी ली जाएगी.
घर में मौजूद सामान भी होगा रिकॉर्ड
हाउस लिस्टिंग में यह भी दर्ज किया जाएगा कि घर में टीवी, फ्रिज, मोबाइल, स्मार्टफोन, इंटरनेट और वाहन जैसी सुविधाएं हैं या नहीं. इसके अलावा नाली, सीवर और कचरा निपटान की व्यवस्था की जानकारी भी ली जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
डिजिटल तरीके से होगा पूरा सर्वे
इस बार यह पूरा काम डिजिटल तरीके से किया जाएगा. गणनाकर्मी मोबाइल ऐप या टैबलेट से जानकारी दर्ज करेंगे. यह सीधे केंद्र सरकार के सर्वर तक पहुंचेगी. इस चरण में किसी व्यक्ति का नाम, उम्र, जाति या धर्म से जुड़ी कोई जानकारी नहीं ली जाएगी. जनगणना निदेशक एम. रामचंद्रुडु ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में यह काम एक साथ और तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के दो जिलों में 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

