19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव के नाम पर एमएलसी को भेजा अभद्र टिप्पणी और धमकी भरा पत्र

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव रणवीर बरियार के नाम पर एमएलसी नीरज कुमार को स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.

-कर्नाटक के मैसूर से स्पीड पोस्ट से भेजा गया है पत्र, निजी सचिव ने सचिवालय थाने में दर्ज कराया है केस संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव रणवीर बरियार के नाम पर एमएलसी नीरज कुमार को स्पीड पोस्ट से पत्र भेज कर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. धमकी भरे पत्र के संबंध में जब निजी सचिव रणवीर बरियार को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही सचिवालय थाने में अज्ञात के खिलाफ 18 नवंबर को केस दर्ज करा दिया. साथ ही उन्होंने पुलिस को बताया कि इस पत्र से उनका कोई संबंध नहीं है. इसकी जानकारी उन्हें पहले से नहीं थी. उन्हें बदनाम करने की साजिश की गयी है और यह काम अन्य किसी के साथ भी भविष्य में जा सकती है. साथ ही इस तरह की घटना फिर से भविष्य में होगी तो उससे मेरा कोई संबंध नहीं होगा. सचिवालय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपों के बाबत जांच कर रही है. कर्नाटक के मैसूर से स्पीड पोस्ट भेजा गया है धमकी भरा पत्र दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जदयू एमएलसी नीरज को अभद्र धमकी भरा पत्र आया तो इस संबंध में उनके सहयोगी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव रणवीर बरियार को जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया है कि आपके नाम का जो पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया है, जिसमें अभद्र टिप्पणी की गयी है और धमकी दी गयी है. पत्र में भेजने वाले के नाम की जगह पर रणवीर बरियार और पदनाम उपमुख्यमंत्री का निजी सचिव अंकित है. इसके बाद जब स्पीड पोस्ट की जांच ऑनलाइन माध्यम से की गयी तो यह पता चला कि 13 नवंबर को कर्नाटक के मैसूर के कृष्णा राजा नगर से पत्र भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel