10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले फेज में ‘दिग्गजों’ की होगी परीक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मतदान के लिए केवल एक हफ्ता शेष है.

राजदेव पांडेय, पटना ‎

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज के मतदान के लिए केवल एक हफ्ता शेष है. इस चरण के चुनाव की महत्ता का पता इस बात चल जाता है कि हार-जीत किसी भी गठबंधन की हो, लेकिन सत्ता इसी इलाके के राजनेताओं के हाथों में केंद्रित रहेगी, क्योंकि दोनों गठबंधनों के सूत्रधारों का प्रभाव पहले चरण की सीटों पर सबसे अधिक रहा है. पहले चरण में एनडीए के दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत दर्जन भर मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं इसी चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव की भी अग्निपरीक्षा होनी है.

मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में भी मतदान पहले चरण में

एनडीए के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा क्षेत्र की सीटों के लिए मतदान पहले ही चरण में होगा. हालांकि, उनकी लोकप्रियता पूरे प्रदेश में है. दूसरी तरफ, एनडीए सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सियासी भाग्य और उनकी राजनीतिक ताकत का आकलन इसी चरण में होना है. इसी तरह महागठबंधन के सूत्रधार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की प्रतिष्ठा इसी चरण में दांव पर है. वह बेशक चुनाव प्रचार में नहीं हैं, लेकिन चुनाव में उनकी पूरी सक्रियता बनी हुई है. इंडिया गठबंधन के ”मुख्यमंत्री फेस” घोषित किये गये तेजस्वी यादव की अग्नि परीक्षा इसी चरण में ही होनी है. लालू प्रसाद के परिवार का चुनावी रणक्षेत्र भी इसी चरण के दायरे में आता है. माले की लगभग समूची ताकत इसी जोन में केंद्रित है. चिराग पासवान और उनके परिवार की राजनीति का गढ़ पहले चरण की सीटों से ही जुड़ा रहा है. जानकारों के अनुसार इस चरण में जो भी गठबंधन बढ़त बनायेगा, दूसरे चरण में उसे उसका मनोवैज्ञानिक फायदा मिलेगा. इस तरह बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से तय हो जायेगा कि किसके सिर सत्ता का ताज सजेगा. एक दर्जन से अधिक मंत्री एवं पूर्व मंत्री भी पहले चरण की सीटों पर लड़ रहे हैं.

पहले भी कांटे की टक्कर और इस बार भी

इस पहले फेज की 121 विधानसभा सीटों पर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे देखें, तो महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर रही थी. नजदीकी मुकाबले में महागठबंधन ने 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एनडीए को 59 सीटें मिली थीं. एलजेपी अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी. उसे केवल एक सीट मिली थी. इससे पहले के चुनाव में पहले चरण की इन 121 सीटों में महागठबंधन की तरफ से तब सबसे ज्यादा 42 सीटें राजद ने जीती थीं. कांग्रेस के 8 विधायक थे. इसके अलावा माले के 7 सीपीआइ और सीपीएम के दो-दो विधायक जीते थे, जबकि एनडीए में सबसे अधिक 32 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. जदयू के 23 विधायक जीतकर आए थे. इसके अलावा एलजेपी एक सीट जीती थी, जबकि तीन सीटें वीआइपी ने जीती थीं. इस तरह भले ही 2020 में मुकाबला बराबरी का रहा हो, लेकिन इस बार सीन बदल गया है, क्योंकि एनडीए और महागठबंधन का इस बार स्वरूप बदल गया है.

पहले चरण की 121 सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ने पहले फेज में 57 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. 48 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, एलजेपी (रामविलास) के 14 सीटों पर उम्मीदवार उतरे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं.वहीं, राजद महागठबंधन में सबसे ज्यादा 69 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा सीपीआइ माले 14, वीआइपी छह, सीपीआइ पांच और सीपीएम तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. आइआइपी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

पहले चरण में महागठबंधनकी तरफ से राजद की सबसे बड़ी फाइट एनडीए के दोनों बड़े घटक दलों मसलन जदयू और भाजपा दोनों से है. राजद की जदयू के बीच 34 सीटों पर प्रतिस्पर्धा है. वहीं राजद और भाजपा के बीच 24 सीटों पर मुकाबला है. शेष सीटों राजद की एनडीए के घटक दलों से लड़ाई है. इसी तरह जदयू और भाजपा की महागठबंधन के घटक दलों से भी लड़ाई है. उदाहरण के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच पहले चरण में सिर्फ 13 सीटों पर सीधी लड़ाई है. इसी तरह कांग्रेस बनाम जदयू के बीच संघर्ष है. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) की 10 सीटों पर राजद से सीधा मुकाबला है. भाकपा-माले पहले चरण में सात सीटों पर जदयू से फाइट कर रही है, जबकि पांच सीटों पर बीजेपी से दो-दो हाथ करेगी. मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी चार सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार से मुकाबला करेगी. दो सीटों पर जदयू उम्मीदवारों से लड़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के दोनों उम्मीदवारों का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel