पटना सिटी. पटना मसौढ़ी मोड़ से जीरो माइल की तरफ जा रही डाक पार्सल गाड़ी 709 नयी गाड़ी पलट गयी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना मसौढ़ी रोड से आगे पहाड़ी के समीप हुई. नतीजतन सर्विस लेन पर जाम लग गया. यातयात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि वाहन के चालक से पूछताछ में पता चला कि सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में जब गाड़ी को किनारे किया, तब गाड़ी संतुलन खोने से सर्विस लेन पर पलट गयी. डीएसपी ने बताया कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वाहन पलटने की वजह से एनएच के सर्विस लेन पर रानीपुर पैजाबा से लेकर बाइपास तक करीब एक से डेढ़ घंटे तक जाम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

