पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए चुनाव आयोग शुक्रवार को पटना में बड़ी बैठक करने जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसकी अध्यक्षता करेंगे. बैठक में राज्य में तैनात 400 से अधिक चुनाव पर्यवेक्षकों से सीधी बात कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इनमें व्यय पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक और सामान्य पर्यवेक्षक प्रमुख हैं.बैठक में बूथों पर न्यूनतम नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, इवीएम और वीवीपैट के पहले एवं दूसरे चरण के रैंडमाइजेशन तथा कमीशनिंग, उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर निगरानी, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई समेत कई मुद्दों की समीक्षा होगी. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल भी बैठक में मौजूद रहेंगे. गुरुवार को सीइओ कार्यालय में इसको लेकर पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

