अब तक आइआइटी पटना का सबसे बड़ा दीक्षांत समारोह, 1,320 स्टूडेंट्स को दी जायेगी डिग्री संवाददाता, पटना: आइआइटी पटना का 12वां दीक्षांत समारोह 26 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. संस्थान के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने बताया कि इस बार कुल 1,320 छात्रों को डिग्रियां दी जायेंगी, जो अब तक का सबसे बड़ा दीक्षांत समारोह होगा. कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विशिष्ट अतिथि और भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीआर शंकरानंद सम्मानित अतिथि होंगे. इनमें बीटेक की डिग्री 445 छात्रों को प्रदान की जायेगी, जबकि बीएस में 47 छात्र सम्मिलित हैं. डुअल डिग्री कार्यक्रम बीटेक-एमबीए के अंतर्गत आठ छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे. एमटेक में 207, एमएससी में 85 और पीएचडी में 64 शोधार्थी डिग्री प्राप्त करेंगे. इसके अलावा, हाइब्रिड एमटेक में 221 और हाइब्रिड एमबीए में 243 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. इन डिग्रियों में से 856 डिग्रियां नियमित शैक्षणिक कार्यक्रमों के स्टूडेंट्स को, जबकि 464 डिग्रियां हाइब्रिड मोड से अध्ययनरत छात्रों को प्रदान की जायेंगी. नियमित शैक्षणिक कार्यक्रमों में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए इस वर्ष चार स्वर्ण पदक और 28 रजत पदक प्रदान किये जायेंगे. अलग-अलग रंग का स्टोल दिया जायेगा स्टूडेंट्स को: हर कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए अलग रंग के स्टोल होंगे. जैसे बीटेक के लिए हरा, एमटेक और एमएससी के लिए नीला, हाइब्रिड एमबीए के लिए टरक्वॉइज ब्लू, पीएचडी के लिए लाल और अतिथियों के लिए सुनहरा रंग तय किया गया है. लड़कों को सफेद कुर्ता-पायजामा पहनना होगा, बिना किसी बॉर्डर या प्रिंट के. लड़कियों को सफेद कुर्ता-बॉटम या सफेद कॉटन साड़ी (पतले सुनहरे बॉर्डर के साथ) पहननी होगी. भारी बॉर्डर या कढ़ाई मान्य नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

