-बीआइएस स्टूडेंट्स चैप्टर और कॉर्नर का हुआ शुभारंभ-छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगायेप्रतिनिधि, बिहटा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना ने बुधवार को अपना 17वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर संस्थान के शैक्षणिक, अनुसंधान और तकनीकी उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बीआइएस स्टूडेंट्स चैप्टर और बीआइएस कॉर्नर की भी शुरुआत की गयी, जो छात्रों को गुणवत्ता मानकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई. संस्थान के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों का स्वागत करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों से आत्ममंथन करते हुए निरंतर प्रगति की अपील की और कहा कि समर्पण, अनुशासन और लगन ही सफलता की कुंजी हैं. इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के महानिदेशक पीके तिवारी (आइएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने संस्थान में बीआइएस स्टूडेंट्स चैप्टर और कॉर्नर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह पहल छात्रों को राष्ट्रीय मानकों की जानकारी से जोड़ते हुए उन्हें उद्योग और समाज की जरूरतों के अनुसार तैयार करने में मदद करेगी. कार्यक्रम में बीआइएस पटना के वैज्ञानिक व निदेशक चंद्रकेश सिंह और कौशिक दत्ता (निदेशक, बीआइएस लैब) के साथ-साथ संस्थान के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, छात्रगण और अन्य अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.विद्यार्थियों ने प्रस्तुत ने किये कार्यक्रम
स्थापना दिवस पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह के समापन पर डॉ ऋषव सिंह ने सभी अतिथियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

