Holi News: पटना में होली का उमंग सिर चढ़कर बोल रहा है. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा में गुरुवार को देर रात भद्रा की समाप्ति के होने पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 10:47 बजे के बाद सभी चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया गया. जबकि, सुबह खरीदारों से बाजार गुलजार रहा. कोई गुलाल, रंग व पिचकारी खरीदता नजर आया, तो कई लोगों ने कपड़ों की खरीदारी की. शहर में हर तरफ होली का उत्साह देखने को मिला. बच्चे-महिलाएं और युवा हर उम्र के लोग होली को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारी करता नजर आया.
बाजारों में रौनक, देर रात तक हुई खरीदारी
पटना में होली का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कोई शॉपिंग में व्यस्त है, तो कोई रंग-गुलाल से होली मिलन का आनंद ले रहा है. शहर के प्रमुख बाजारों- खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, कंकड़बाग, बेली रोड और मॉल्स में भारी भीड़ देखी जा रही है.
डिजाइनर और पारंपरिक परिधानों की मांग
होली को लेकर बाजार में नये-नये डिजाइनर परिधान उपलब्ध हैं. सलवार सूट, साड़ी, कुर्ता-पायजामा और बच्चों के कपड़ों की मांग बढ़ी है. कारोबारियों के अनुसार, इस बार कपड़ा बाजार में 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. ब्रांडेड और गैर-ब्रांडेड कंपनियां ग्राहकों को आकर्षक छूट और ऑफर दे रही हैं.
पिचकारियों और रंगों की धूम
बाजार में 400 से अधिक वैरायटी की पिचकारियां उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से 2500 रुपये तक है. चार्जेबल ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक गन, तलवार, कुल्हाड़ी और त्रिशूल के आकार की पिचकारियां बच्चों को खूब भा रही हैं. स्पाइडरमैन, छोटा भीम, मोटू-पतलू जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि इस बार इलेक्ट्रिक गन काफी पसंद की जा रही है. यह चार्ज होती है. इसमें एक छोटा सा टैंक लगा है. जिसमें से स्प्रे के साथ-साथ शॉट भी चलते हैं. 400 रुपये से 2500 रुपये कीमत तक है.
देर रात तक जारी रही खरीदारी
बोरिंग रोड, कंकड़बाग, मीठापुर, ठाकुरबाड़ी रोड समेत शहर के कई इलाकों में देर रात तक खरीदारों की भीड़ देखी गयी. रंग-गुलाल, पिचकारी और होली के अन्य सामानों की मांग बढ़ी है.
शेर, भूत व दाढ़ी-मूंछ व मुखौटे बच्चे की पसंद
बाजार में होली पर रंग-गुलाल के साथ मुखौटे की भी खूब बिक्री हो रही है. शेर, भूत व दाढ़ी-मूंछ की भी खूब खरीदारी हो रही है. दुकानदारों ने बताया कि तरह-तरह के मुखौटे और प्लास्टिक के बाल भी खूब बिक रहे हैं. मुखौटे और बाल चेहरे और बालों को रंगों से बचाने का भी काम करेंगे. इस बार घुंघराले बालों का चलन भी खूब है.