28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : महिला कॉलेजों में पटना वीमेंस कॉलेज में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट, दूसरे स्थान पर जेडी वीमेंस

शहर में पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और जेडी वीमेंस तीन ही महिला कॉलेज हैं, जहां प्लेसमेंट कंपनियां आकर छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर करती हैं.

संवाददाता,पटना

शहर में पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज और जेडी वीमेंस तीन ही महिला कॉलेज हैं, जहां प्लेसमेंट कंपनियां आकर छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर करती हैं. इसके अलावा श्रीअरविंद महिला कॉलेज में पिछले साल से प्लेसमेंट कंपनियां आने लगी हैं. कॉलेज की प्लेसमेंट इंचार्ज ने बताया कि कॉलेज में पिछले साल जॉब फेयर का आयोजन किया गया था, जिसमें कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आयी थीं. इस दौरान कुछ छात्राओं का चयन भी हुआ है. वहीं अभी कुछ और कंपनियों से बातचीत चल रही है.

पीडब्ल्यूसी: एक साल में 400 से ज्यादा छात्राओं का हुआ प्लेसमेंट

पटना वीमेंस कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ आलोक जॉन बताते हैं कि साल 2018-2019 में 105 छात्राएं, 2019-2020 में 57 और कैंपस के बाहर बीएड की 53 छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है. साल 2021 में 47 छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ और 2025 छात्राएं इंटर्नशिप कर चुकी हैं. वहीं साल 2023-24 में 400 से ज्यादा छात्राओं का प्लेसमेंट अलग-अलग कंपनियों की ओर से हुआ है. पिछले एक साल में टेक फॉर इंडिया, टाटा कंसलटेंसी सर्विस, सीबीआइ लाइफ, बजाज अलायंस, प्लेनेट स्पार्क्स, ब्लूबेरी, रेडिएंट स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, कंसेंट्रिक्स आदि हैं.

जेडी वीमेंस : पिछले साल 36 छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

जेडी वीमेंस कॉलेज में भी छात्राओं को समय-समय पर विभिन्न जगहों पर इंटर्नशिप और ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि साल 2020 में बीसीए की दो छात्राओं का प्राइवेट कंपनी की ओर से चयन किया गया था. साल 2021-22 में 4 छात्राएं और साल 2023 में 36 छात्राओं का प्लेसमेंट किया गया. प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ रंजु सिंह ने बताया कि इस साल एयर होस्टेस के चयन के लिए एक कंपनी आयी थी, जिसमें कुछ छात्राओं ने पहला राउंड क्लियर किया है.

मगध महिला : यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल से छात्राएं लेती हैं भाग

मगध महिला कॉलेज के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ सुरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं का चयन टीसीएस, विप्रो सकसेसा आदि की ओर से छात्राओं का प्लेसमेंट किया जाता है. साल 2014-2017 में 10 छात्राएं, 2015-2018 में 5 छात्राएं और 2018-2021 में 11 छात्राओं का प्लेसमेंट हुआ है. कोरोना से पहले कॉलेज में प्लेसमेंट कंपनियां आया करती थी. वहीं साल 2021 के बाद से यहां कि छात्राओं को पीयू में प्लेसमेंट सेल के तहत वहां पर आने वाली कंपनियों से प्लेसमेंट मिलता है. कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को बताया कि कई बार जो कंपनियां उनका प्लेसमेंट करती हैं, वह उन्हें उतने पैसे नहीं देती हैं. जिसके बाद कॉलेज की छात्राओं का प्लेसमेंट पीयू के प्लेसमेंट सेल के तहत ही करवाता है. 2022 में यहां की 39 छात्राओं का सेलेक्शन हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें