20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के स्टेशन पर लगते ही मच रही आपाधापी

छठ के बाद लोग काम पर लौटने लगे हैं. पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, दानापुर स्टेशन पर बुधवार को यात्रियों की भारी भीड़ रही.

पटना:

महापर्व छठ के समापन के बाद बिहार के कामकाजी अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं. पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, दानापुर स्टेशन पर बुधवार को यात्रियों की भारी भीड़ रही. सबसे अधिक भीड़ दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में देखने को मिली. श्रमजीवी एक्सप्रेस के आने से 10 मिनट पहले ही यात्री ट्रैक के दोनों साइड उतर गये. ट्रेन जैसे ही सुबह 10:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आयी, यात्रियों में कोच में बैठने की होड़ मच गयी. जो जनरल कोच व स्लीपर में नहीं घुसे वे पार्सल कोच में घुसने की जद्दोजहद करने लगे. अफरा-तफरी के बीच कई पार्सल कोच में घुस कर यात्रा करते हुए दिखे. यात्रियों की भीड़ इतनी अधिक थी कि करीब 200 मीटर से अधिक दूरी तक लंबी कतार दिखी.

संपूर्ण क्रांति में बैठने के लिए राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचे यात्री :

दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. अधिकतर यात्रियों ने राजेंद्रनगर टर्मिनल पर अनारक्षित टिकट खरीदकर संपूर्ण क्रांति में चढ़ने की कोशिश की. वहीं ट्रेन जैसे ही पटना जंक्शन आयी तो यहां पहले से इंतजार कर रहे यात्रियों का हाल बेहाल हो गया. कई यात्री जनरल कोच में नहीं चढ़ पाये. जिसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर ही बैठ गये. यात्रियों की भीड़ इतनी थी कि व्यवस्थित करने में रेलवे अधिकारियों के पसीने छूट गये. मौके पर पटना जंक्शन के निदेशक अरुण कुमार, आरपीएफ के इंस्पेक्टर सहित अन्य दो अधिकारी यात्रियों को समझाते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel