– 25 हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में शामिल
संवाददाता, पटना
हिंदू सेवा समिति बिहार के बैनर तले कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर आगामी 12 अप्रैल शनिवार को चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा. शुक्रवार को इसकी तैयारियों का जायजा लिया गया. कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड से लेकर शालीमार चौक तक बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की तैयारी है. इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे. काशी के तर्ज पर यहां भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा इस वर्ष बजरंगबली को 1501 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया जायेगा. लखनऊ और कोलकाता से आये कलाकारों द्वारा हनुमान जी के विभिन्न रूपों की झांकियों की भी भक्तों व श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत की जायेगी. उन्होंने बताया कि आयोजन के शुभारंभ के लिए राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, संतोष सिंह सहित कई लोगों को आमंत्रित किया गया है. समीक्षा बैठक में समिति के महामंत्री दीपक बिहारी, सुजीत यादव, मनीष बनेटिया, नीरज पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है