25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्मार्ट पटना : दीघा से कलेक्ट्रेट तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, मिलेगी वाटर स्पोर्ट्स व स्टेडियम की सुविधा

मास्टर प्लान की डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेपी सेतु से निर्माणाधीन एसटीपी के बीच गंगा पथ से सटे उत्तर करीब 800 मीटर के इलाके को बाजार के रूप में विकसित करने की योजना है.

पटना. जेपी गंगा पथ के किनारे आने वाले समय में बेहतरीन बाजार सजेंगे. साथ ही अलग-अलग खेलों के लिए स्टेडियम बनेंगे, वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी मिलेगी. रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल और मल्टी स्टोरी पार्किंग, किड्स एवं सीनियर सिटीजन पार्क, कल्चरल व रिक्रिएशनल सेंटर और साइकिलिंग ट्रैक की भी व्यवस्था होगी. कुल मिलाकर राजधानी में यह अब पर्यटन का बेहतरीन स्थल बनेगा. इन सभी का निर्माण अगले साल शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नगर विकास विभाग और पथ निर्माण विभाग के आला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

दो हजार गाड़ियों के लिए मल्टी पार्किंग बनेगी

सूत्राें के अनुसार मास्टर प्लान की डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेपी सेतु से निर्माणाधीन एसटीपी के बीच गंगा पथ से सटे उत्तर करीब 800 मीटर के इलाके को बाजार के रूप में विकसित करने की योजना है. यहां दुकानें लगाने की जगह दी जायेगी. वहीं, गंगा पथ के दक्षिण में करीब दो हजार गाड़ियों के लिए मल्टी पार्किंग बनेगी. यहां गाड़ी लगाने के बाद लोग अंडरपास से होकर बाजार जा सकेंगे.

दीघा से कलेक्ट्रेट तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

सूत्रों के अनुसार दीघा से कलेक्ट्रेट तक करीब छह किमी लंबाई में ग्रीन काेरिडोर के रूप में विकसित करने की योजना है. इसका फायदा महापर्व के दौरान गंगा तट पर पहुंचने वालों को मिल सकेगा. वहीं, तालाब, उद्यान, फव्वारे, पार्किंग की भी सुविधा होगी. साथ ही सभ्यता द्वार के पास भी बेहतरीन पार्क बनाने की योजना है.

गंगा पथ बन गया है पर्यटक स्थल

जेपी गंगा पथ पर्यटक स्थल बन गया है. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को मरीन ड्राइव पर मेले-सा नजारा नजर आता है. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ शाम के वक्त यहां घूमने और फुर्सत का वक्त बिताने आते हैं. अभी वहां सुविधाओं का अभाव है. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आने वाले दिनों में यहां पर्यटकीय सुविधाओं का भी विकास किए जाने की योजना है.

दीघा से दीदारगंज कुल 20.5 किलोमीटर लंबी

गंगा पथ की पूरी परियोजना अंतर्गत दीघा से दीदारगंज कुल 20.5 किलोमीटर लंबी है, जिसके पहला चरण पूरा हो चुका है. दीघा से पीएमसीएच की दूरी 7.4 किलोमीटर है. इसमें से 6.5 किमी में लगभग 13 मीटर तक ऊंचाई तक सड़क का निर्माण बांध बनाकर किया गया है. 2011 में सरकार ने इसका प्रस्ताव पास किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2013 में गंगा पथ का शिलान्यास किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें