पटना.
शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार पिलर नंबर 77 के पास स्थित मिस्टर टेक नाम के मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़ चोरों ने 27 आइफोन और 91 हजार नकद की चोरी कर ली. दुकानदार व पटनासिटी के दीवान मुहल्ला के अभिषेक कुमार ने शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया है. चोरी गये मोबाइल फोन की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक की बतायी गयी है. अभिषेक कुमार ने बताया कि चोरों की संख्या पांच थी. सभी अहले सुबह चार बजे आये और शटर का ताला तोड़ा और चोरी करने के बाद पैदल और कुछ दूर के बाद ऑटो पकड़कर निकल गये. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

