प्रतिनिधि, फतुहा
थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास ट्रक की चपेट में आने से दादा की मौत हो गयी, वहीं पोते को हल्की चोटें आयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के कंकड़बाग निवासी रविन्द्र रज्जक (65 वर्ष) पोते की बाइक से घर नालंदा जिला के चंडी जा रहे थे कि वे ज्यों ही फतुहा थाना क्षेत्र के नायका रोड के पास एसएच – 78पर पहुंचे कि एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बइक सवार (65 वर्षीय) रविन्द्र रज्जक ट्रक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. वही बाइक पर सवार इनके दो पोते विवेक कुमार और जैकी कुमार घायल हो गये . मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल रविन्द्र को पीएमसीएच भेज दिया, जिनकी मौत पीएमसीएच पहुंचते ही हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है