बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र ले अब्बुहमतपुर मुहल्ले के सामने दियारा क्षेत्र में सोमवार देर रात ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जिसमें रामानंद राय (70वर्ष), बेटे सुबोध प्रसाद (41वर्ष) और पोते रितेश कुमार (11वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं आठ लोग झुलस कर जख्मी हो गये. अब्बुहमतपुर के करीब आधे दर्जन लोग गेहूं की थ्रेसिंग करने गंगा उस पार दियारा गये थे. इसी बीच रात्रि में करीब 11 बजे तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास ही स्थित एक झोंपड़ी में चले गये. इसी दौरान कड़कड़ाती आवाज के साथ बिजली चमकी. और ठनका झोपड़ी पर आ गिरा. नतीजन वहां मौजूद अब्बू महमतपुर के तीन लोगों की मौत हो गयी.
वहीं बिन्देश्वर राय, धर्मेंद्र राय, रामदेव राय, अरविन्द राय, पारस राय, रितेश कुमार, सचिन कुमार व विजेश राय जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का बख्तियारपुर के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में उपचार कराया गया. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी अंचलाधिकारी कुमार निरंजन व स्थानीय पुलिस को दिया. पुलिस ने तीनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.अंचलाधिकारी ने बताया है की तीन मृतकों के आश्रितों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि प्रदान की जायेगी. बहरहाल एक ही गांव के एक साथ तीन-तीन लोगों की हुई मौत से अब्बू महमतपुर सहित पूरे इलाके में मातम पसरा है.
मनेर में ठनका गिरने से दो घर जले
मनेर. प्रखंड की सिंघाड़ा पंचायत के सिंघाड़ा गांव में अचानक आयी आंधी पानी के दौरान एक ताड़ के पेड़ पर ठनका गिर गया. इस दौरान चिंगारी से सिंघाड़ा गांव निवासी रमती देवी का झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आंधी के कारण पीछे हटना पड़ा. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन बारिश के कारण आग लगभग बुझ चुकी थी. इसके बाद समीप में रहे राजू राय का घर भी जल गया. घटना के वक्त पूर्व सांसद रामकृपाल यादव एक निजी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान सिंघारा बधार तेज गर्जन के साथ वज्र पात होने लगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री का काफिला भी मैदानी इलाका से भाग कर गोरया स्थान में लगभग घंटे भर तक खड़ा रहा. जब मौसम साफ हुआ तब आगे लोग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

