पटना. दूसरे राज्यों में बिहार के औसतन 2.80 लाख राशनकार्डधारी प्रतिमाह सरकारी राशन उठा रहे हैं. दूसरी तरफ दूसरे राज्यों से आये करीब तीन हजार लोग बिहार में प्रतिमाह सरकारी राशन उठा रहे हैं. यह सुविधा उन्हें वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत मिल रही है. इस बात की जानकारी हालिया एक सरकारी रिपोर्ट में सामने आयी है.जानकारी के अनुसार बिहार के राशनकार्ड धारी वन नेशन वन कार्ड का सबसे अधिक फायदा दिल्ली में उठा रहे हैं. इसके अलावा हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में उठा रहे हैं. नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत बिहार के लोग राज्य के अंदर(अंतर जिला) भी काफी संख्या में राशन सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. हालिया रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि राज्य में प्रतिमाह औसतन 19 लाख से अधिक राशनकार्ड लाभुक राशन नहीं उठाते हैं. वे कभी- कभार ही राशन उठाते हैं. हालांकि, यह सभी पात्र राशनकार्ड धारक हैं. बिहार में कुल राशन कार्ड संख्या 2,06,92,986 है. इसकी तुलना में औसतन हर माह 1,87,63,805 राशनकार्ड पर ही राशन उठाव होता है. शेष राशन न उठाने वाले 19 लाख राशनकार्ड लाभुकों पर विभाग खास नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

