11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने पर सरकार कर रही विचार : मदन सहनी

परिवहन विभाग ने वर्चुअल कोर्ट के लिए विधि विभाग से मांगा है अभिमत: शीला कुमारी

सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने पर सरकार कर रही विचार : मदन सहनी

– परिवहन विभाग ने वर्चुअल कोर्ट के लिए विधि विभाग से मांगा है अभिमत: शीला कुमारी

संवाददाता,पटना

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने विधान परिषद में कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाना चाहती है. इस मांग से हम सहमत हैं. राज्य सरकार के समक्ष इस आशय का प्रस्ताव विचाराधीन है. समय आने पर इस बारे में हम लोग निर्णय लेंगे. तरुण कुमार की तरफ से विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने के मामले में लाये गये ध्यानाकर्षण के सवाल पर मंत्री ने यह जवाब दिया. मंत्री मदन सहनी ने ध्यानाकर्षण के जवाब में कहा कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक है.

खालिद अनवर के ध्यानाकर्षण पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि ट्रैफिक नियम उल्लंघन से संबंधित मामलों के समाधान के लिए वर्जुअल कोर्ट की व्यवस्था करने के मामले पर विधि विभाग से परामर्श मांगा गया है. बिहार के लोगों की सहूलियत के लिए वर्चुअल कोर्ट स्थापित करने की सरकार मंशा रखती है. सकारात्मक अभिमत मिलने पर वर्चुअल कोर्ट की व्यवस्था की जायेगी. सदन में सदस्यों ने वाहनों के अंधा-धुंध चालान काटे जाने की व्यवस्था का विरोध किया. राजद के सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वह कार में बैठे थे और उनका चालान हेलमेट नहीं पहनने का काट दिया गया. मंत्री ने कहा कि यह त्रुटि हाे सकती है. इस तरह की गलतियों को समीक्षा के बाद सुधारा भी जाता है. हालांकि मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप तो वैसे भी हमेशा हेलमेट (टोपी) पहने रहते हैं. निवेदिता सिंह के ध्यानाकर्षण पर मंत्री ने कहा कि राज्य में नयी बसें जल्दी ही आ रही हैं. उन्हें पुरानी जर्जर हो चुकी बसों की जगह री प्लेस किया जायेगा.

भाकपा माले की शशि यादव के एक सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका प्रबंधन के विभिन्न संस्थानों में वित्तीय गड़बड़ी मिलने पर सरकार ने अभी तक 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.28 के खिलाफ जांच चल रही है. 22 दोषी जवाबदेह लोगों को बर्खास्त भी किया है. कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel