Gold-Silver Rate Today: पटना के सर्राफा बाजार में पिछले दिनों सोने-चांदी के भाव गिरे. जिसके बाद आज चौथे दिन भी भाव में स्थिरता देखी जा रही है. ऐसे में यह समय निवेशकों, ज्वेलरी कारोबारियों और ग्राहकों के लिए भी खरीदारी का अच्छा मौका माना जा रहा है. त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी के भाव और घटने की कुछ लोग उम्मीद लगा रहे हैं. जबकि कुछ भाव बढ़ने को लेकर भी अनुमान जता रहे हैं. फिलहाल, ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद पटना में स्थिरता बनी हुई है.
त्योहारी सीजन में क्या हो सकता है भाव?
दूसरी तरफ हर किसी की नजरें आने वाले दिनों में सोने के भाव पर टिकी हुई है. एक्सपर्ट की माने तो, आने वाले दिनों में सोने के डिमांड में बढ़ोतरी हो सकती है. संभावना जताई गई कि भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के बराबर हो सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यह समय कीमत गिरने का इंतजार करने का नहीं, बल्कि निवेश की तैयारी करने का है. आने वाले दिनों में गिरावट नहीं बढ़ोत्तरी के संकेत हैं.
पटना में सोने की कीमत
पटना के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 100,600 रूपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो कीमत 103,618 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. 22 कैरेट सोना 93,000 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 76,000 रूपये प्रति 10 ग्राम बिना जीएसटी के बिक रहा है.
सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट
एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का रेट 90,500 रूपये, जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,500 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. चांदी की बात की जाए तो, हॉलमार्क चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 111 रूपये प्रति ग्राम है. दूसरी तरफ बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 109 रूपये प्रति ग्राम है.
Also Read: Bihar Weather Today: बारिश के थमने से धूप और उमस, सीमांचल अर कोसी के जिलों में बाढ़ का संकट

