संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट में टॉपर रहे 27 छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. मेडल पाते ही छात्र खुशी से झूम उठे और अपने परिजनों व गुरुजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही देश-विदेश में कालाजार बीमारी का उन्मूलन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पीएमसीएच के पूर्व छात्र पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर को कॉलेज विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया. अपने क्षेत्र में बेहतर करने वाले पीएमसीएच के 15 पूर्व छात्रों को पीएमसीएच कॉलेज भूषण और 38 पूर्व छात्रों को कॉलेज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. शताब्दी दिवस मुख्य समारोह के बाद उन्हें यह सम्मान मुख्य अतिथि ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी, पूर्व मुख्य सचिव वीएस दुबे और त्रिपुरारि शरण की मौजूदगी में प्राचार्य डॉ बीपी चौधरी, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सत्यजीत सिंह, सचिव डॉ सच्चिदानंद कुमार ने दिया. आयोजन समिति के सचिव डॉ विजय प्रकाश, डॉ एके अग्रवाल भी इस दौरान मंच पर मौजूद रहे. जो भी नाम व शोहरत पायी है, वह इसी मिट्टी की बदौलत : डॉ ठाकुर डॉ सीपी ठाकुर ने बताया कि आज उन्हें जो शोहरत मिली है, वह पीएमसीएच व बिहार की मिट्टी की बदौलत ही मिली है. समारोह में राष्ट्रपति के आगमन से चार चांद लग गया है.सम्मानित होने वाले टॉपरों में रेस्पीरेटरी के डॉ दीपक कुमार ठाकुर को डॉ अनिता मेमोरियल-डॉ बीके चौधरी गोल्ड मेडल, सर्जरी टॉपर डॉ गौरव कुमार को दो मेडल, टॉपर डॉ सबिता कुमारी, डॉ दिनेश कुमार को गोल्ड मेडल, मेडिसिन में डॉ सोनाली प्रिया को, गायनी टॉपर डॉ अनन्या रैना, ऑर्थोपेडिक्स में डॉ शुभम, चर्मरोग में डॉ सूरज कुमार को दो मेडल मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है