संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की पांच छात्राओं का चयन रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) नयी दिल्ली के लिए किया गया था. वे सभी अब लौट आयी हैं. इनमें बेस्ट कैडेट रहीं मैथिली मृणालिनी के साथ अन्य राज्य के बेस्ट कैडेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने बताया कि पॉलिटिकल साइंस तीसरे वर्ष की मैथिली मृणालिनी, भूगोल विभाग की तीसरे वर्ष की वैष्णवी, सोशियोलॉजी तीसरे साल की रिया शर्मा, इतिहास विभाग के तीसरे साल की तान्या झा और सोशियोलॉजी विभाग के दूसरे वर्ष की विद्योत्मा गणतंत्र दिवस के साथ अन्य कल्चरल इवेंट्स से लौट आयी हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हर साल कॉलेज की छात्राएं इस कैंप का हिस्सा बनने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है