पटना .
साइबर बदमाशों ने अगमकुआं की रहने वाली एक युवती का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से निकाल लिया और उसे अश्लील बना कर वायरल कर दिया. साथ ही उसे वायरल नहीं करने के एवज में ब्लैकमेलिंग कर 90 हजार की ठगी कर ली. लेकिन युवती की समस्या पैसा देने से कम नहीं हुई, बल्कि इंस्टाग्राम पर भी फर्जी आइडी बना कर अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया. समाज में बदनामी होने के डर से युवती ने पैसा दे दिया. लेकिन लगातार पैसे की मांग होता देख कर अंत में साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.युवती को व्हाट्सएप पर भेजा अश्लील फोटो और ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश : बदमाशों ने कंकड़बाग इलाके की रहने वाली एक युवती के पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड को प्राप्त कर लिया और उसे एडिट कर अश्लील बना दिया. साथ ही अन्य अश्लील वीडियो पर उनका नंबर अंकित कर व्हाट्सएप पर भेज कर ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश की. लेकिन युवती ने जिस नंबर से अश्लील वीडियो आया था, उसे ब्लॉक कर दिया. साथ ही साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. लेकिन युवती इस बात से आश्चर्यचकित है कि उनका फोटो, पैन कार्ड उस बदमाश के हाथ कैसे लग गया? इसी प्रकार, मीठापुर की रहने वाली एक युवती का भी इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बना कर उस पर अश्लील तस्वीर व वीडियो पोस्ट की जा रही है. युवती ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.युवक ने लिंक पर क्लिक किया तो दिखने लगा अश्लील वीडियो
बहादुरपुर इलाके में रहने वाले युवक को बदमाशों ने लिंक भेजा. उस लिंक को क्लिक करते ही अश्लील वीडियो दिखने लगा. इसके बाद जिस नंबर से लिंक आया था, उसे ब्लॉक कर दिया. लेकिन बदमाश ने उस अश्लील वीडियो को देखते हुए युवक का स्क्रीनशॉट लेकर उसे वायरल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

