संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देते हुए शनिवार को बड़ी नियुक्तियों का ऐलान किया. पार्टी अध्यक्ष की मंजूरी के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने तीन वरिष्ठ नेताओं को वरिष्ठ पर्यवेक्षक और 41 नेताओं को जिला चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को बिहार चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. ये नेता पूरे चुनाव अभियान की निगरानी करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूती देंगे. इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनावी बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक की रणनीति को मजबूत करने के मकसद से 41 नेताओं को जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इन पर्यवेक्षकों में कई पूर्व मंत्री, विधायक और युवा नेता शामिल हैं जो विभिन्न जिलों में जाकर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद स्थापित करेंगे. इन नियुक्तियों में अविनाश पांडे, कमलेश्वर पटेल, हरीश चौधरी, काजी निजामुद्दीन, अजय कुमार लल्लू, भक्त चरण दास, अजय राय, शुभंकर सरकार, सतेज बंटी पाटिल, ईशा खान चौधरी, तनुज पुनिया,प्रदीप जैन अदित्या, अनिल चौधरी, अभिषेक दत्त, रामकृष्ण ओझा, सत्यनारायण पटेल, चेतन चौहान, बीवी श्रीनिवास, डा विक्रांत भूरिया, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डे, राधा कृष्ण किसोर, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, राणा गुरजीत, अशोक चंदना, विश्वजीत कदम, रामलाल जाट, जय सिंह अग्रवाल, रफीक खान, दिनेश गुज्जर, अभिमन्यु पुनिया, हीना कवारे, वीरेंद्र राठौड़, संजय कपूर, रोहित चौधरी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

