32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गर्दनीबाग पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड: तीन संदिग्ध पुलिस की हिरासत में

पटना के गर्दनीबाग में बीते मंगलवार को हुए करीब 33 लाख की लूट मामले मे पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत मे लिया है और उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि घटना मे 5 नहीं बल्कि 8 लोगों की संलिप्तता है और लूट मे इस्तेमाल हुई दोनों हीं बाइक चोरी की हैं.

गर्दनीबाग पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड: पटना के गर्दनीबाग में बीते दिनों हुए पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लिया है. तकरीबन 33 लाख के इस लूटकाण्ड के बाद पुलिस लगातार मामले की तफतीश मे लगी हुई है. सीसीटीवी मे कैद हुई लूटेरों की तस्वीर के आधार पर पुलिस लगातार छापे मार रही है. इसी क्रम मे पटना के करबिगहिया और आसपास के इलाके से करीब तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ये भी दावा कर रही है कि लूटकाण्ड के उक्त घटना मे पाँच नहीं बल्कि आठ लोगों की संलग्नता है. हालांकि सीसीटीवी मे कुल पाँच लोग हीं नजर आए थे. जिसके संदर्भ मे पुलिस का कहना है कि कुछ ऐसे लोग भी थे जो पर्दे के पीछे से इस योजना मे संलग्न थे और दूर से रहकर हीं लूट से कुछ समय पहले तक पेट्रोल पम्प और इसके मालिक की रेकी का काम कर रहे थे. पुलिस ने ये भी बताया कि लूटकाण्ड मे इस्तेमाल हुई दोनों बाइक चोरी की थीं .

गर्दनीबाग पेट्रोल पम्प लूटकाण्ड: क्या हुआ था

गर्दनीबाग थाना के साधनापुरी में वार्ड 14 के पूर्व पार्षद अविनाश कुमार उर्फ मंटू के दफ्तर के ठीक सामने उनके ही चचेरे भाई संजय कुमार उर्फ राजन से हथियार बंद पांच अपराधियों ने करीब 33 लाख रुपए की लूट कर ली थी। घटना के दौरान बचाने आए स्थानीय व्यवसायी बिरजु कुमार उर्फ बजरंगी को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर भी कर दिया था। दरसाल बीते मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे संजय चालक के साथ कार में बाईपास स्थित अपने पेट्रोल पंप आशय पेट्रोलियम से दो बैग में पैसा लेकर साधनापुरी स्थित एसबीआई की शाखा में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था और सरिस्ताबाद होते हुए बाईपास की तरफ फरार हो गए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पम्प मालिक से 32 लाख 80 हजार रुपये की लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें