पटना सिटी. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल से जुड़े वार्ड संख्या 60 की डोर-टू-डोर कचरा उठाव वाहन व इ रिक्शा जर्जर होने से नियमित और समय पर कचरा उठाव कार्य प्रभावित है. इसके खिलाफ पार्षद शोभा देवी ने नागरिकों के साथ मिल कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल पूर्व पार्षद सह प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने बताया कि वार्ड 60 में लगभग 2985 घर हैं जो 5 सेक्टर में बंटा है जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा का उठाव समय पर संसाधन नहीं होने के कारण होता है. जबकि समस्या के समाधान के लिए निगमायुक्त से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अजीमाबाद अंचल को अवगत कराया गया. लेकिन एक वर्ष से यही स्थिति कायम है. जबकि जनता स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है लोग होल्डिंग टैक्स के साथ 360 रुपया कचरा शुल्क देती है. ऐसे में अब दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करें. नहीं तो संघर्ष तेज किया जायेगा.
अतिक्रमण हटाने का चला अभियान, वसूला जुर्माना
पटना सिटी. सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ गुरुवार को पटना नगर निगम सिटी अजीमाबाद अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. विरोध व तनातनी के बीच चले अभियान की शुरुआत एनएमसीएच रोड में काली मंदिर से आरंभ हुई. जो एनएमसीएच गेट होते हुए अगमकुआं छोटी पहाड़ी बिग हॉस्पिटल तक चलाया गया. अभियान में पांच झोपड़ीनुमा दुकानों को तोड़ा गया. एक टूटा हुआ गुमटी और दो ठेला जब्त किया गया. दल प्रभारी बिट्टू ने बताया कि पांच हजार 500 रुपये की राशि जुर्माना के तौर पर वसूल की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

