30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवजात की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का मोबाइल खंगाल रही पुलिस

patna news: पटना सिटी. मालसलामी थाना के जमुनापुर नया टोला निवासी दंपती के नवजात को अगवा कर पांच लाख रुपये बेचने वाले गिरोह से पुलिस ने जब्त किये आठ मोबाइल का डाटा खंगाल रही है.

पटना सिटी. मालसलामी थाना के जमुनापुर नया टोला निवासी दंपती के नवजात को अगवा कर पांच लाख रुपये बेचने वाले गिरोह से पुलिस ने जब्त किये आठ मोबाइल का डाटा खंगाल रही है. पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट में निजी क्लिनिक के समूह भी शामिल हो सकते हैं. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार का कहना है कि मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी टीम पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. इधर इस मामले में पकड़े गये पांचों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मालसलामी की अनिता देवी उर्फ गौडी लिट्टी, जक्कनपुर थाना के जयप्रकाश नगर मीठापुर निवासी रेणु देवी,मसौढ़ी स्थित कैलूचक निवासी विजय कुमार, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नवरतनपुर निवासी नर्स शोभा देवी और कंकड़बाग पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर निवासी शशि जायसवाल को जेल भेजा गया है. गिरफ्तार शशि जायसवाल के पास से नवजात बरामद किया गया था. बताते चलें कि दंपती ने बीते सात मई को मालसलामी थाना में नवजात के अगवा कर खरीद बिक्री से जुड़े मामले की शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें मालसलामी के बड़ी नगला मजार के समीप की निवासी ओम प्रकाश की पत्नी अनिता देवी और रेणु कुमारी की ओर से एक अज्ञात युवक के साथ मिल कर नवजात को गायब करने की बात कही गयी थी. इसी के बाद विशेष टीम गठित कर 48 घंटे में नवजात को बरामद कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel