35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रेसीडेंशियल सुइट से लेकर 10 सर्कुलर रोड तक ‘इंडिया’ की दिखी फ्रेंडशिप

शनिवार को इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दिन साबित हुआ. पटना के एक निजी होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट से लेकर 10 सर्कुलर रोड तक इंडिया गठबंधन की जबरदस्त फ्रेंडशिप दिखी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता,पटना शनिवार को इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दिन साबित हुआ. पटना के एक निजी होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट से लेकर 10 सर्कुलर रोड तक इंडिया गठबंधन की जबरदस्त फ्रेंडशिप दिखी. दरअसल राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ में बिखराव के बीच बिहार में एकता का प्रदर्शन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने किया. कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेताओं ने पूरी ताकत से अपने- अपने मंच पर महागठबंधन की एकजुटता की अपील भी की है. इसके साथ ही दोनों दलों क नेताओ ने महागठबंधन में मतभेद के कयासों को झूठा साबित कर दिया. इसे संयोग कहा जाये या प्रयोग कि बिहार में महागठबंधन के दो बड़े घटक दल राजद और कांग्रेस के दो सम्मेलन एक ही दिन आधा किलोमीटर के दायरे में हुए. शहर की हृदय स्थली गांधी मैदान के दक्षिण में बापू सभागार में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मौजूद थे. वहीं, गांधी मैदान के उत्तर में एक निजी होटल में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव दलबल के साथ मौजूद रहे. दोपहर में राहुल गांधी सीधे होटल पहुंचे.अपने कार्यक्रम से निकलकर होटल की लॉबी में ही उनसे मिलने तेजस्वी यादव मिलने पहुंचे. मुश्किल से 10 से पंद्रह सेंकेंड तक दोनों नेताओं ने दुआ-सलाम की. इसके बाद राहुल गांधी से अपने लिए होटल में ही बुक प्रेसीडेंशियल सुइट में पहुंचे. यहां करीब एक घंटे आराम कर चले गये. पेंट और सफेद टी शर्ट पहने वह बड़े कूल दिखाई दिये. हालांकि, उन्होंने राजनीति को गरमा दिया. राहुल गांधी के ठहरने के लिए होटल में पहले से सुइट आरक्षित था. इसके बाद राहुल गांधी शाम के समय सदाकत आश्रम के अपने कार्यक्रम को निबटाकर सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव एवं उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और मदन मोहन झा और शकील अहमद खान भी मौजूद रहे इस दौरान लालू प्रसाद ने राहुल गांधी को चूड़ा और हरे चने की घुघनी खिलाई. अपने आवास की गोशाला और मंदिर को दिखाया. यहां वह करीब 20-25 मिनट रुके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel