27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइए में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 17 मार्च तक

समाज में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र समाज के जरूरतमंद युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है.

संवाददाता, पटना समाज में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र समाज के जरूरतमंद युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है. इस योजना के तहत अब तक छात्रों का 29वां और छात्राओं का 28वां बैच पूरा हो चुका है. इसके तहत उन्हें डीसीए और टैली का प्रशिक्षण दिया जाता है. छात्राओं का 29वां बैच व छात्रों का 30वां बैच अगस्त से शुरू होगा. कोर्स तीन माह का होगा, बैच के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है. आवेदन पत्र बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडस्ट्री हाउस, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना-800001- (मोबाइल 952305894 नंबर 0612-2222100/22226642) से कार्य अवधि के दौरान प्राप्त किया जा सकता है, या biabihar.com पर ऑनलाइन भरा जा सकता है. जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए, आवेदन निःशुल्क रखा गया है, लेकिन लेकिन 500 रुपया जमानत राशि के रूप में जमा करनी पड़ती है, जो 75 फीसदी उपस्थिति के बाद वापस लौटा दी जायेगी. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कुल 80 सीटें है, जिनमें 40 सीटें छात्र व 40 छात्राओं के लिए है. छात्राओं के लिए अलग से प्रशिक्षण का प्रबंध किया गया है. तीन में कोर्स के तहत फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर, एक्सल, एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, इंटरनेट आदि और टैली, अकाउंटिंग और जीएसटी का प्रशिक्षण दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें