संवाददाता, पटना जालसाजों ने छज्जूबाग सिटी सेंटर में स्थित एक दुकान से 7.25 लाख रुपये कीमत की दो घड़ियां ले लीं. पहले तो चेक से पैसा देकर दुकान के खाते में पैसे क्रेडिट कर दिया और फिर 10 मिनट के बाद चेक की राशि को वापस कर लिया गया. इस संबंध में दुकान के प्रबंधक सहवाज कमाल ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज करा दिया है और एक को आरोपित बनाया है. सहवाज ने पुलिस को जानकारी दी है कि एक ग्राहक विजयंत कुमार ने उनसे 7.25 लाख रुपये कीमत की दो घड़ियां व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से खरीदने के लिए बात की. इसके बाद ग्राहक ने जानकारी दी कि उन्हें चेक के माध्यम से दुकान के खाते में पैसा क्रेडिट कर दिया गया है. खाते में पैसा क्रेडिट होने का दबाव बना कर घड़ी मंगवा ली. लेकिन कुछ देर बाद ही दुकान को मैसेज मिला कि चेक से दी गयी राशि खाताधारक ने वापस मंगवा ली है. इसके बाद ग्राहक से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. इससे साफ हो गया कि धोखाधड़ी कर 7.25 लाख की घड़ी जालसाजों ने ले ली है. बिल किसी सुधा देवी के नाम पर बनवाया गया था. प्रबंधक ने सुधा देवी व विजयंत कुमार को आरोपित बनाते हुए बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है