संवाददाता, पटना : आलमगंज के त्रिपोलिया कोयला घाट के अंकित साहा को साइबर बदमाशों ने पहले वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया और फिर निवेश करने पर काफी लाभ की जानकारी देकर 7.16 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में अंकित साहा ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि उनके वाट्सएप पर मैसेज आया कि घर से ही गूगल पर रेस्तरां की समीक्षा करने पर पैसे मिलेंगे. फिर उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया. इसके बाद उन्हें टास्क पूरा करने पर कुछ पैसे भी दिये. इसके बाद वर्चुअल करेंसी में निवेश कर काफी लाभ कमाने का प्रलोभन दिया. अंकित साहा उनकी चाल में आ गये और फिर धीरे-धीरे करके 7.16 लाख रुपये का निवेश कर दिया. इसके बाद जब पैसा निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें बताया गया कि कुल राशि का 47 फीसदी टैक्स के रूप में देना होगा. लेकिन, तब वह समझ गये कि उनके साथ ठगी हो गयी है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
ट्रेन में गुम हुआ फोन, खाते से उड़ाये दो लाख
फुलवारीशरीफ थाने के एफसीआइ रोड के रहने वाले फैजान नासरी का मोबाइल फोन ट्रेन में गुम हो गया. इसके बाद बदमाशों ने उनके खातों से करीब दो लाख रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में फैजान नासरी ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि वह दानापुर स्टेशन से अलीगढ़ जाने के लिए ट्रेन में चढ़े थे. इसी दौरान किसी ने उनके पॉकेट से मोबाइल फोन गायब कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है