पटना: साइबर बदमाशों ने ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर कुम्हरार निवासी अभिजीत सिन्हा से 35.55 लाख रुपये की ठगी कर ली. उनसे नवीन मित्तल नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर बातचीत ट्रेडिंग अकाउंट को हैंडल करने 5 लाख रुपये मुनाफा का झांसा दिया. इसके बाद 35.55 लाख रुपये का निवेश करा दिया. वहीं, पटना एयरपोर्ट के अधिकारी फैजुद्दीन अहमद से साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर 5.09 लाख की ठगी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

