दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित सोनू मार्केट के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक चाय की दुकान में गैस सिलिंडर लीकेज होने से आग लगा गयी. अगलगी में चार और दुकान जलाकर राख हो गयी. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलाकर राख हो गयी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग ने 6 दमकल गाड़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सुभाष उर्फ संजय सिन्हा की चाय दुकान में गैस लीकेज से आग लगी और देखते ही देखते अगल-बगल की गद्दे दुकान, दो मछली दुकान भी आग की चपेट में आ गयी और पूरी तरह से जल कर राख हो गयी. गद्दा दुकानदार वाहिद मंसूरी समेत दो मछली दुकान भी जल गयी. चैती छठ पर्व को लेकर मछली दुकान बंद थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि चाय दुकान में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. दुकानदार आग लगने के बाद भाग गये. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल गाड़ी लेकर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सहायक अग्निशमन अधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि गैस सिलिंडर लीकेज से चाय दुकान में आग लगी है और काफी मशक्कत के बाद छह दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है