20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 करोड़ की लागत से चार नयी सुविधाओं की शुरुआत

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से चार नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया.

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से चार नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया. इनमें स्टेट कैंसर सेंटर में 10 बेड के पेडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी कैंसर वार्ड, 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, 500 बेड के नये अस्पताल के छठे फ्लोर पर रोबोटिक समेत अन्य कई उपकरण और मॉलिक्यूलर फार्माकोलॉजी रिसर्च लैब का लोकार्पण किया. अपने उद्घाटन भाषण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आइजीआइएमएस सहित बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में लगातार नयी व आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. यही वजह है कि अब बिहार की जनता को इलाज के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आइजीआइएमएस में कई नयी सुविधाएं मरीज व उनके परिजनों को मिलने जा रही हैं. इसकी तैयारी संस्थान प्रशासन की ओर से की जा रही है. उद्घाटन के दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि कुल 12 बेड का पेडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी वार्ड है, इसमें 10 बेड पर इलाज की सुविधा शुरू कर दी गयी है. यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के लिए अलग से सुविधा प्रदान की गयी है. .इसके अलावा यहां अलग से खान-पान के लिए पैथोलॉजिस्ट व डायटीशियन नियुक्त किये गये हैं. पारिवारिक माहौल में बच्चों का इलाज भी होगा और पढ़ाई व मनोरंजन भी. ताकि उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो शुरू हुआ रोबोटिक न्यूरो फिजियोथेरेपी से इलाज निदेशक डॉ बिंदे कुमार ने कहा कि लकवा, स्पाइनल कॉर्ड या ब्रेन इंज्यूरी जैसे न्यूरो संबंधित विकार शारीरिक अक्षमता के सबसे बड़े कारणों में से एक हैं और इस तरह के मरीजों की रिकवरी में फिजियोथेरेपी की बहुत अहम भूमिका रहती है. लेकिन अब इन मरीजों का रोबोटिक तकनीक से इलाज संस्थान में शुरू कर दिया गया है. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel