23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज के लिए करना होगा चार माह इंतजार

पीएमसीएच परिसर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास 2019 में हुआ था़ इसका निर्माण 18 महीने में पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन इसे बनने में अभी करीब चार महीने और लगने की संभावना है.

संवाददाता, पटना : इंदिरा गांधी हृदय रोग अस्पताल के पीछे बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को बनने में अभी करीब चार महीने और लगने की संभावना है. अस्पताल में इलाज के लिए लगने वाले आधुनिक उपकरण अस्पताल पहुंच गये हैं. लेकिन जानकारों की मानें, तो सुपर स्पेशियलिटी भवन का निर्माण तय समय पर नहीं होने से अब अस्पताल प्रबंधन के सामने इन उपकरणों को रखने की समस्या उत्पन्न हो गयी. पीएमसीएच में करीब 200 करोड़ रुपये से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास साल 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया था. 18 महीने में इसका निर्माण पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन करीब चार साल बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है.

2019 में हुआ था शिलान्यास, 18 माह में पूरा करना था काम

केंद्र सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने और सुपर स्पेशियलिटी विभागों की स्थापना के लिए 2016 में 200 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. बजट मिलने के बाद इसका शिलान्यास 2019 में किया गया. यहां 125 करोड़ रुपये से भवन निर्माण होना था और 75 करोड़ रुपये से उपकरण व अन्य आवश्यक सामान की खरीदारी की जानी थी. ओपीडी के पीछे नर्सिंग हाॅस्टल की बगल में केंद्र की एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से जी प्लस 7 भवन निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि, भवन बनकर लगभग तैयार हो गया है. लेकिन अंदर करीब 25 प्रतिशत काम बाकी है. जानकारों की मानें, तो निर्माण कार्य से लेकर अब तक दो बार लक्ष्य की तारीख बढ़ायी जा चुकी है. पहला लक्ष्य 2022 में था, जो पूरा नहीं हो पाया, तो फिर से दूसरा लक्ष्य 31 जुलाई, 2024 को रखा गया था.

51 बेड के आइसीयू के साथ सुपर स्पेशियलिटी के होंगे नौ विभाग

160 बेड वाले इस अस्पताल में 51 बेड का आइयीयू और नौ सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे. इनमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी, नियोनैटोलॉजी, पेडिएट्रिक सर्जरी, हिमेटोलॉजी, रेडियोथेरेपी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग शामिल हैं.

निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए लिखा गया है पत्र

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि काम में तेजी लाने के लिए निर्माण एजेंसी, बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. इस अस्पताल में ओपीडी व इनडोर की भी सुविधा होगी. हर विभाग का अपना ओटी होगा.

नयी बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ पीएमआर विभाग का ओपीडी

पीएमसीएच में संचालित फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) का ओपीडी अब नयी बिल्डिंग में चलेगा. बुधवार को पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने गंगापथ के पास बनी नयी बिल्डिंग के पीएमआर विभाग के ओपीडी का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ कुसुम शर्मा, उपाधीक्षक डॉ एके झा, पीएमआर विभाग के अध्यक्ष समेत कई डॉक्टर उपस्थित थे. डॉ ठाकुर ने कहा कि जल्द ही नये ओपीडी भवन में मरीजों का इलाज शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें