पकड़ने के बाद जब इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो यह पता चला कि 17 अक्तूबर को मीठापुर इलाके से एक बाइक की चोरी कर उसे नालंदा के हिलसा स्थित घर पर ले गये थे. बाइक चोरी की शिकायत जक्कनपुर थाने में डॉ सिद्धार्थ ने की थी. इसके बाद पुलिस टीम चोरों को लेकर हिलसा पहुंची और डॉक्टर की बाइक को बरामद कर लिया. चित्रगुप्त नगर पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पूछताछ में कई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

