पटना.
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने शुक्रवार को गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की. दिल्ली में हुई इस बैठक में संगठन और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विमर्श हुआ. बैठक में भाजपा संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने, कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और व्यापक जनसंपर्क के माध्यम से सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उपायों पर विशेष चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने आगामी चुनावी रणनीति और चुनौतियों पर भी विचार साझा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

