16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए अगस्त 2026 से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म

इंटर परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले कि लिए 11वीं की विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली आंतरिक परीक्षा 2026 का आयोजन मार्च में किया जायेगा.

– इंटर सेंटअप परीक्षा नवंबर में

-11वीं की परीक्षा मार्च में

– इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए जुलाई से भरे जायेंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्मसंवाददाता, पटना:

इंटर परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले कि लिए 11वीं की विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली आंतरिक परीक्षा 2026 का आयोजन मार्च में किया जायेगा. इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के साथ-साथ सेंटअप परीक्षा की की भी जानकारी दी है. इंटर परीक्षा 2027 के लिए परीक्षा फॉर्म अगस्त से नौ सितंबर 2026 तक भरा जायेगा. इंटर सेंटअप परीक्षा नवंबर में आयोजित किया जायेगा. वहीं, इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 के परीक्षा कार्यक्रम का प्रकाशन दिसंबर में किया जायेगा. वहीं, आनंद किशोर ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2028 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई 2026 से भरा जायेगा.

मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अगस्त को होगा जारी

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जुलाई से अगस्त तक सुधार के लिए जारी किया जायेगा. मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अगस्त में जारी होगा, जो सितंबर तक वेबसाइट पर मौजूद रहेगा. इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के लिए समिति के वेबसाइट पर परीक्षार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन व अनुमति पत्र जुलाई में जारी कर दिया जायेगा. इसे अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. इस दौरान शिक्षण संस्थानों के प्रधान उसे डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे व ऑनलाइन त्रुटि सुधार करेंगे. त्रुटि सुधार के बाद मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अगस्त को जारी कर दिया जायेगा. शिक्षण संस्थान इसे सितंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. संस्थानों के प्रधान रजिस्ट्रेशन कार्ड स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे. इंटर वार्षिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के लिए डमी एडमिट कार्ड त्रुटि सुधार के लिए अक्तूबर को अपलोड कर दिया जायेगा. इसे अक्तूबर तक डाउनलोड कर सुधार कर सकते हैं. आनंद किशोर ने बताया कि इन सभी तिथियों में अपरिहार्य कारणवश परिवर्तन हो सकता है. आवेदन करने की तिथि में बिना विलंब शुल्क के अथवा विलंब शुल्क के साथ तिथि विस्तारित भी की जा सकती है.

मैट्रिक सेंटअप परीक्षा नवंबर में, नौवीं की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में

आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने के लिए रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की कक्षा नौवीं की विद्यालय स्तर पर आंतरिक वार्षिक परीक्षा 2026 मार्च के तीसरे सप्ताह में होगी. वहीं, इन स्टूडेंट्स का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जुलाई को जारी किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार अगस्त तक करवा सकते हैं. ऑनलाइन त्रुटि सुधार के बाद मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अक्तूबर में जारी किया जायेगा. शिक्षण संस्थान इसे अक्तूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए परीक्षा फॉर्म अगस्त-सितंबर से भरा जायेगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की सेंटअप परीक्षा नवंबर तक होगा. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए परीक्षा कार्यक्रम 30 नवंबर तक जारी कर दिया जायेगा. आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2028 में शामिल होने वाले नौवीं के स्टूडेंट्स अप्रैल-मई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. विद्यालय स्तर पर नौवीं की परीक्षा आंतरिक वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन मार्च तीसरे सप्ताह में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel