पटना:
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी 21 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों तथा 14 निर्वाची पदाधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा की. पदाधिकारियों को 66 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के अनुरूप बहुआयामी गतिविधियों का आयोजन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वोट करने को लेकर शहरी उदासीनता को दूर करने के लिए पटना मेट्रो व शहरी क्षेत्रों में छठ घाटों पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, जिंगल, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड आदि माध्यमों से विशेष स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. गांधी मैदान में विशाल रंगोली बनाया गया है. आइसीडीएस के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा ””छह नवंबर को वोट करेगा पटना”” के थीम पर रंगोली बनाया गया है. डीएम ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पर लाखों की संख्या में छठव्रती व श्रद्धालु घाटों पर आते हैं. इन सबके बीच विभिन्न माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. दानापुर से पटना सिटी तक लगभग 108 घाट हैं. साथ ही पटना नगर निगम क्षेत्र में 45 पार्क व 63 तालाबों में छठ होनी है. मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स से जागरूक किया जा रहा है. मेट्रो के एनांउसंमेंट सिस्टम द्वारा जिंगल के माध्यम से लोगों से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी की अपील की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

