दनियावां . प्रखंड की दो पंचायतों खरभाईया और सिगरियावां समेत घोनपुरा के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. साथ ही सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गयी. उसके बाद मंगलवार की सुबह दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर दनियावां के होरिल बिगहा गांव के पास एनएच पर पानी चढ़ गया. हालांकि गाड़िया का परिचालन अभी जारी है. जलसंसाधन विभाग के अधिकारी ही सड़क के दोनों ओर बोरा लगा खतरे के निशान से लोगों को सावधान करा रहे हैं. प्रखंड के जीवनचक और चकरज्जा गांव के बीच महत्माइन नदी का टूटा तटबंध तीसरे दिन भी नहीं बांधा जा सका. तटबंध टूटने से राजाचक और धोरमन खंदा के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से वर्षों पूर्व एक पुल बना था जो नदी के तेज धारा से टूट गया. जिससे चक्रज्जा से जीवनचक जाने वाली सड़क में खांड हो गया. इसके बाद सरथुआ पारी खंदा की ढलाई सड़क और एमन बिगहा का एक पुराना जमींदारी बांध और घोनपुरा में एक तटबंध कट गया, जिससे सरथुआ मिल्की और ऐमन बिगहा और गोनपुरा गांव में सभी घरों में पानी घुस गया है. जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमन सौरव और एसडीओ जगदीशचंद्र भारती व अरविंद कुमार यादव अपनी टीम के साथ टूटे बांध की मरम्मत का जायजा लिया. इस बाढ़ से लगभग छह गांवों के लगभग पांच हजार की आबादी इस चपेट में आ गयी है. ऐमन विगहा के प्राथमिक विद्यालय में चार से पांच फिट पानी जमा है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित है. मदाड़ी चक प्राथमिक विद्यालय और मकसूदपुर प्राथमिक विद्यालय और घोनपुरा प्राथमिक विद्यालय, होरिल बिगहा प्राथमिक विद्यालय में भी पानी घुसा हुआ है. सभी स्कूलों को बगल के गांव के स्कूलों में टैग कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

