-बुद्धा कॉलोनी थाने में यूडी केस दर्ज, कंस्ट्रक्शन ने बच्चे की मां को दिया एक लाख रुपया मुआवजा-स्मार्ट सिटी ने जांच के लिए बनायी टीम संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के मंदिरी में चीनाकोठी बिंद टोली के पास निर्माणाधीन मंदिरी नाला में गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसके शव को शनिवार को नाले से बाहर निकाला गया. बच्चे का नाम साहिल है और यह स्व. संजय धांगर का पुत्र है. डूब कर मौत होने की घटना के बाद लोगों ने हंगामा भी किया और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया. लोगों का आरोप था कि तमाम मेनहोल को खुला छोड़ दिया गया है. जबकि इस इलाके में काफी संख्या में लाग रहते हैं. डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस संबंध में बुद्धा कॉलोनी थाने में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है. परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन बाद में मान गये और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इधर, इस घटना के बाद स्मार्ट सिटी की ओर से सीजीएम व सीइओ के नेतृत्व में एक जांच टीम बनायी गयी है. अगर इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आती है तो जुर्माना लगाने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कंपनी की ओर से फिलहाल बच्चे की मां को एक लाख रुपया मुआवजा के तौर पर दिया गया है. इसके अलावा फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि तीन साल पहले भी ऐसी ही घटना घटी थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज आने के बाद यह पता चला था कि बच्चे को किसी ने नाले में डाल दिया था. अभी कुछ कहना मुश्किल है. स्मार्ट सिटी द्वारा जांच टीम गठित कर दिया गया है. सारे बिंदुओं पर जांच करायी जा रही है. 15 अगस्त की शाम को हुई थी घटना, लस्सी लाने जा रहा था साहिल बताया जाता है कि साहिल 15 अगस्त की शाम को नाला में गिर गया और डूबने से मौत हो गयी. नाला काफी गहरा था, इसलिए शव को उस दिन नहीं निकाला जा सका. वह घर से लस्सी लाने के लिए निकला था और इसी दौरान ही यह घटना हो गयी. घटना के बाद साहिल की मां और अन्य परिजनों का काफी बुरा हाल था. साहिल के पिता संजय धांगर की हत्या हो चुकी है. साहिल अपनी मां व एक बहन के साथ चीनाकोठी में रहता था. साहिल की मां के अनुसार साहिल ट्यूशन पढ़ कर लौटा और लस्सी लाने के लिए गया था. काफी देर तक उसके वापस घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. लेकिन वह शुक्रवार को भी नहीं मिला. शनिवार की सुबह लोगों ने मेनहोल में बच्चे का हाथ दिखा और तब उसके डूब कर मौत होने की जानकारी मिली. इसके बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह घर से आया और कुछ बच्चों के साथ खेलने लगा. इस दौरान वह निर्माणाधीन नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वह बहकर कुछ दूर पर चला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

