संवाददाता,पटना बिहार के पांच राजकीय फार्मेसी कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. उम्मीद है कि मई में इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर अतिथि शिक्षकों का चयन कर मेधा सूची जारी कर दी गयी है. विभाग ने अभ्यर्थियों को कहा है कि मेधा सूची में किसी प्रकार का दावा-आपत्ति हो तो 24 अप्रैल तक आवेदन कर दें. इसके बाद अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेधा सूची के तहत कुल 35 अतिथि शिक्षकों का चयन किया गया है. आवेदन करनेवाले 40 शिक्षकों को अयोग्य श्रेणी में रखा गया है. वर्तमान में बिहार के पांच राजकीय फार्मेसी संस्थान संविदा वाले छह शिक्षक और 16 अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी फार्मेसी कॉलेजों में हाल में 26 अतिथि शिक्षकों की बहाली को लेकर विज्ञापन जारी किया गया था. वर्तमान में राजकीय फार्मेसी संस्थान, बांका, सिवान, पावापुरी और सासाराम में मात्र 16 अतिथि शिक्षक हैं. मानकों के अनुसार प्रत्येक संस्थान में 12 शिक्षकों का पद सृजित है. सरकार ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी निर्धारित किया है. गेस्ट फैकल्टी के रूप में पढ़ानेवाले असिस्टेंट प्रोफेसरों का मानदेय को 1500 रुपये प्रति घंटा या अधिकतम 50 हजार रुपये मासिक कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है