39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मॉडल स्कूलों में लगाये जायेगे फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट, स्कूलों से मांगा गया विवरण

निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में तैयार किया जा रहा है. शहर के अधिकतर हाइस्कूलों को इसके लिए चयनित किया गया है, जिनके लिए शिक्षा विभाग ने पांच करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में तैयार किया जा रहा है. शहर के अधिकतर हाइस्कूलों को इसके लिए चयनित किया गया है, जिनके लिए विभाग ने पांच करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इन स्कूलों में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ ही फायर सेफ्टी की भी खास व्यवस्था की जानी है. मॉडल स्कूलों में फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट लगाने के लिए चयनित स्कूलों से ब्योरा मांगा गया है. इसके साथ ही कमरे के साथ ही स्कूल के एरिया के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया है. स्कूल में कितने फ्लोर हैं और पैसेज एरिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है. फायर सेफ्टी स्कूलों में मुहैया कराने के लिए इंजीनियरों की टीम ने ले आउट तैयार कर लिया है. फायर सेफ्टी के लिए अलग से पाइप लाइन और फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों के इमर्जेंसी एग्जिट के लिए भी दो सीढ़ियों की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा स्कूलों में आपदाओं से बचाव के लिए भी यूथ क्लब की ओर से प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण सत्र में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी फायर सेफ्टी के लिए लगाये गये उपकरणों को इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. स्कूलों में लगाये गये फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट की जांच और देखरेख करने की जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाध्यापकों की होगी.

पहले चरण में जिले के 39 पीएमश्री स्कूलों में लगेंगे फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट

पहले चरण में जिले के चयनित स्कूलों के अलावा जिले के 39 पीएमश्री स्कूलों में भी फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे. इसके साथ ही फायर सेफ्टी का ख्याल रखते हुए जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में भी फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे. उन सभी स्कूलों में फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे, जहां मिड डे मील तैयार किया जाता है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को फायर एक्सटिंग्विशर लगाने का निर्देश दिया गया है. माध्यमिक स्कूलों के अलावा भी सभी प्राथमिक स्कूलों में भी फायर सेफ्टी का ख्याल रखते हुए उपकरण लगाये जायेंगे. स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जाने वाले निरीक्षण कर्मी इन मानकों की भी जांच करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel