दनियावां. प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिंगरियावा स्थित दादी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकाजी नमकीन कारखाने में रविवार सुबह लगभग आठ बजे भीषण आग लग गयी. जिससे पूरे फैक्ट्री में अफरातफरी मच गयी. पैकिंग कर रही सैकड़ों महिलाएं और श्रमिक काम छोड़ फैक्ट्री से बाहर निकल भागे. अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग कारखाने के आसपास पहुंच गये. स्थानीय थाना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान दमकल की लगभग 10-15 गाड़ियां पहुंचीं और आग को बुझाने में जुट गयी. कंपनी के मालिक और उनके गार्ड और स्थानीय प्रशासन द्वारा आग लगी फैक्ट्री में किसी भी पत्रकार अथवा जन प्रतिनिधियों को कारखाने के अंदर नहीं जाने दिया गया. कारखाने में दो सौ से अधिक स्थानीय और बाहर के श्रमिक कार्य करते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी केमिकल से आग लगने की बात बतायी जा रही है. आगलगी के घटना के दो-तीन घंटे बाद फतुहा डीएसपी टू समेत पटना के वरीय पुलिस पदाधिकारी डीआइजी की भी गाड़ी फैक्ट्री में जाती दिखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

