Patna News: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर मौके से फरार हो गया. यह घटना सुबह करीब 5 बजे मसाढ़ी गांव के पास हुई, जब तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई. एक ट्रक का ड्राइवर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा और फरार हो गया, लेकिन दूसरा ट्रक चालक अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया.
पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी. गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में ओवरस्पीडिंग को हादसे की वजह माना जा रहा है. इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
Also Read: बिहार में चलती CNG कार में लगी आग, बाल-बाल बचे महाकुंभ जा रहे सात यात्री