18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के छह खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला आज, जानें IPL नीलामी के लिए चयनित राज्य के क्रिकेटरों का नाम

पहली बार आइपीएल नीलामी तक पहुंचे राज्य के क्रिकेटर अनुज राज, प्रत्यूष सिंह, अभिजीत साकेत, लखन राजा, विपुल कृष्णा और अनुनय नारायण सिंह का भाग्य का फैसला आज होगा.

पटना. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के नीलामी में ईशान किशन को रिकॉर्ड कीमत मिलने के बाद राज्य के क्रिकेटरों व खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. हर जगह चर्चा आम है, सोशल मीडिया से लेकर पटना स्थित ईशान के घर तक लगातार लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. रविवार को हो सकता है बिहार की खुशी दोगुनी हो जाये, जब बिहार से खेलने वाले छह क्रिकेटरों को नीलामी में टीमें खरीद लें. पहली बार आइपीएल नीलामी तक पहुंचे राज्य के क्रिकेटर अनुज राज, प्रत्यूष सिंह, अभिजीत साकेत, लखन राजा, विपुल कृष्णा और अनुनय नारायण सिंह का भाग्य का फैसला आज होगा.

इन खिलाड़ियों पर अगर कोई भी टीम दांव लगाती है, तो पहली बार आइपीएल की मुख्य टीम में बिहार का खिलाड़ी दिखेगा.- बॉलिंग स्क्वायड में कई बारे चुने गये हैं बिहार के खिलाड़ीअभी तक आइपीएल टीम में बिहार का कोई भी खिलाड़ी नीलामी के माध्यम से नहीं चुना गया है, लेकिन यहां कई खिलाड़ियों को आइपीएल का अनुभव है. यहां के गेंदबाजों को अक्सर किसी न किसी टीम के नेट्स बॉलिंग के स्क्वायड में गेंदबाजी करने मौका मिला है.

नवादा में इशान की दादी ने घर-घर बांटीं मिठाइयां

कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. कब, कैसा, क्या परिणाम दे जाये सोच से परे दिखता है. यह अनिश्चितता और चौकाने वाला परिणाम खिलाड़ियों के अंदर छुपी असीमित प्रतिभा पर ही निर्भर करता है. अपनी प्रतिभा का कुछ ऐसा ही परिणाम भारतीय क्रिकेट स्टार ईशान किशन ने दिया है. आइपीएल के नये सत्र के लिए यह बोली लगी है. मुंबई इंडियंस ने सवा 15.25 करोड़ रुपये की बोली इस खिलाड़ी पर लगायी है. शनिवार को नवादा स्थित आवास पर ईशान किशन की दादी व सेवानिवृत्त पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा ने बताया कि ईशान का कॉल आया, तो इसने जानकारी दी- 15.25 करोड़ में बोली लगी है.

Also Read: आइपीएल नीलामी 2022 : पहले दिन 97 क्रिकेटरों की लगी बोली, सबसे महंगे रहे बिहार के ईशान
ईशान के नवादा स्थित आवास पर पहुंच कर बधाई दी

सुनकर मैं भी अवाक रह गयी. पर, यह सब इसकी प्रतिभा और देश के प्रति समर्पण, खेल के प्रति नैसर्गिक जुड़ाव का परिणाम है, जो निरंतर बेहतर करने को प्रेरित करता है. शनिवार को मुंबई इंडियंस टीम के द्वारा सवा 15 करोड़ में आइपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बोली लगने पर ईशान किशन के नवादा स्थित घर पर इनके परिजन खुशियां मना रहे हैं. जिले के युवाओं में भी गजब का उत्साह है. खुशी है हर कोई ईशान के भारतीय क्रिकेट में बढ़ती पैठ पर प्रसन्नता जता रहे हैं. ईशान के नवादा स्थित आवास पर शनिवार की शाम इनके अभिभावक डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ साधु शरण सहित कई चिकित्सकों व अन्य ने पहुंचकर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें