20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइपीएल नीलामी 2022 : पहले दिन 97 क्रिकेटरों की लगी बोली, सबसे महंगे रहे बिहार के ईशान

भारत के इस युवा खिलाड़ी के लिए मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी, जिसमें मुंबई ने बाजी मारी. ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था. ईशान ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धौनी को भी पछाड़ दिया, जिन्हें चेन्नई ने 12 करोड़ में रिटेन किया है.

बेंगलुरु. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आइपीएल के लिए शनिवार से शुरू हुई नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेटर रहे. बिहार के के नवादा में पले-पढ़े ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगा कर खरीदा. ईशान की बेस प्राइस (दो करोड़ रुपये) से साढ़े सात गुना अधिक बोली चढ़ी. आइपीएल के इतिहास में वह युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, ईशान सबसे महंगे भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं.

ईशान के लिए मुंबई-हैदराबाद में लगी होड़

भारत के इस युवा खिलाड़ी के लिए मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी, जिसमें मुंबई ने बाजी मारी. ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था. ईशान ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धौनी को भी पछाड़ दिया, जिन्हें चेन्नई ने 12 करोड़ में रिटेन किया है.

एक दिन वह टीम इंडिया का बनेगा कप्तान

पटना. पिता ने जो सपना देखा था उसे बेटे ईशान किशन ने सच कर दिखाया. ऐसे में पिता को कितनी खुशी होगी, यह सहज कल्पना की जा सकती है. शनिवार को आइपीएल नीलामी के बाद प्रभात खबर संवाददाता ने पटना के अंबेडकर पथ के वसंत विहार कॉलोनी स्थित ईसान किशन के आवास पर जाकर उनके पिता प्रणव पांडेय से बात की. लोगों जब उनको बधाई दे रहे थे तो उन्होंने कहा कि मेरे बेटे में बहुत प्रतिभा है.

वह एक दिन इंडिया क्रिकेट टीम का कप्तान जरूर बनेगा. मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सबसे महंगे खिलाड़ी चुने जाने वाले ईशान किशन का पटना में भी आवास है. वो मूलत: बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के रहने वाले हैं. वहीं, बिहार के बेटे की इस उपलब्धि से बिहारवासी भी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को प्रभात खबर ने खिलाड़ी की मां सावित्री देवी से भी बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी खुशी साझा करते हुए ईशान के संबंध में कई बातें बतायीं.

अपनी टीम को भी नंबर एक के स्थान दिलाने में कामयाब रहेगा

पिता ने बताया कि आइपीएल के लिए उनके बेटे ईशान को 15.25 करोड़ में मुंबई ने खरीदा. उन पर बोली लगाने के लिए नीता अंबानी की मुंबई और गुजरात के बीच 10 मिनट तक लंबी होड़ चली, जिसमें ईशान की बोली सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद थी कि ईशान महंगा क्रिकेटर साबित होगा, लेकिन उसकी बोली नंबर वन पर रहेगी इसकी उम्मीद मुझे नहीं थी.

ईशान ने इंडिया सहित वर्ल्ड के कई टॉप खिलाड़ियों को भी पीछे कर दिया है. पूरे बिहार को उम्मीद है कि जिस तरह से उसकी बोली सबसे नंबर एक पर रही उसी तरह वह अपनी टीम को भी नंबर एक के स्थान दिलाने में कामयाब रहेगा. मेरे बेटे के सभी मैच में भी शानदार प्रदर्शन रहा. अपने जिगर के टुकड़े के खेल कौशल पर नाज करने वाले पिता अपनी पत्नी के साथ शहर के बसंत बिहार कॉलोनी में रहते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel