मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा से मानिकपुर तक बनने जा रहे भारत माला प्रोजेक्ट के कार्य को रुकवा कर गुरूवार को किसानों ने कई घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया . मौके पर सूचना पाकर पहुंचे अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी के समक्ष किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि जब तक खेतों में लगी धान की फसल की पूर्णता कटाई नहीं हो जाती है, हम काम नहीं होने देंगे. इसके अलावा कई किसानों के पास एलपीसी एवं अन्य कागजात की कमी थी जिसे विशेष कैंप लगाने की मांग की गयी, ताकि उन्हे अपने जमीन का मुआवजा मिल सके. मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि तकरीबन 25 किसानों का जमीन अधिग्रहण हो रहा है, उन लोगों के पास एलपीसी नहीं है,जिसे लेकर उनके द्वारा विशेष कैंप लगाने की मांग की जा रही है. साथ ही धान कटने तक काम नहीं करने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला से मार्गदर्शन मांगा गया है. वहीं स्थानीय किसानों ने बताया है कि अभी कई खेतों में धान की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में तत्काल भारतमाला प्रोजेक्ट का काम को बंद करवा कर शीघ्र कैंप लगाया जाये ताकि किसानों का एलपीसी बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

