22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी प्रेस और पुलिस स्टीकर वाले वाहनों पर चलेगा प्रशासन का डंडा, DGP ने दिए ये सख्त आदेश

Bihar News: बिहार में अब वाहनों पर फर्जी प्रेस और पुलिस स्टीकर लगाकर रौब जमाने वालों की खैर नहीं. DGP विनय कुमार के सख्त निर्देश पर ऐसे वाहनों की सघन जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने इसे अपराध रोकने की अहम पहल बताया.

Bihar News: बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने वाहनों पर प्रेस और पुलिस का फर्जी स्टीकर लगाकर प्रभाव जमाने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. अब ऐसे वाहनों की सूक्ष्मता से जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं.

गलत फायदा उठा रहे हैं वाहन मालिक

DGP द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई वाहन मालिक अपनी गाड़ियों पर पुलिस, प्रेस या आर्मी जैसे शब्द लिखवाकर उसका गलत फायदा उठा रहे हैं, जबकि उन गाड़ियों में संबंधित विभाग से जुड़ा कोई व्यक्ति सवार नहीं होता. इससे असामाजिक तत्वों को अपराध को अंजाम देने का मौका मिल रहा है.

अवैध स्टीकर लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

आदेश के तहत सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे वाहनों की सघन जांच की जाए और यातायात नियमों के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. यह कदम अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

राज्यभर में सख्त नजर

DGP के इस निर्देश के बाद राज्यभर में ऐसे वाहनों पर नजर रखी जाएगी और बिना वैध प्रमाण के प्रेस या पुलिस लिखवाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे वाहनों को रोककर आवश्यक दस्तावेजों की जांच करें और यदि कोई फर्जीवाड़ा मिलता है तो तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए.

जनता से अपील

पुलिस विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी वाहन पर संदेह होने पर उसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें. इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और फर्जी प्रभाव जमाने वालों पर लगाम लगाना है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel