– मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ व बख्तियारपुर में बन रहा आवासीय विद्यालय
प्रमोद झा,पटनापटना जिले में अगले साल तीन नये डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालयों में 2160 बच्चों को शिक्षा की सुविधा मिलेगी. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग की ओर से आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा है. इन नये विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय में 720-720 छात्रों का नामांकन होगा. नामांकित सभी बच्चे को शिक्षा मुहैया कराने के साथ उनके रहने की व्यवस्था होगी. मिली जानकारी के अनुसार मसौढ़ी में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसकी फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है. फरवरी में इसे हैंडओवर किया जायेगा. वहीं फुलवारीशरीफ में बन रहे डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय जून तक पूरा होने की संभावना है. सूत्र ने बताया कि बख्तियारपुर में सीढ़ी घाट के आसपास नये आवासीय विद्यालय का निर्माण होना है. इसके निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया जारी है.पटना जिले में मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान बख्तियारपुर में डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय के निर्माण को लेकर घोषणा की थी.
आधुनिक लैब के साथ खेल-कूद की व्यवस्था
नये डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में आधुनिक लैब के साथ विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब आदि का निर्माण हो रहा है. साथ ही छात्रों में खेल को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ओपेन जिम, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. एक विद्यालय के निर्माण पर 46 करोड़ खर्च हो रहे हैं. तीन नये विद्यालयों के निर्माण पर कुल 136 करोड़ खर्च होंगे. सूत्र ने बताया कि बन रहे नये विद्यालयों में रहनेवाले छात्रों के लिए जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से भोजन की व्यवस्था होगी.
दो छात्रावास के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध
सूत्र ने बताया कि पटना जिले में 10 छात्रावासों के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक-एक एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. अभी फुलवारीशरीफ में सावित्री बाई फुले छात्रावास व मसौढ़ी में डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रावास के भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

