23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश में नेपाल छोड़ेगा पानी, तो लोगों तक पहले पहुंचेगी जानकारी

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक हुई.

संवाददाता,पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत ने की. उन्होंने कहा है नेपाल से बिहार में माॅनसून के दौरान कभी-कभी बहुत मात्रा में पानी छोड़ा जाता है, इसकी जानकारी अब उस क्षेत्र के सभी ग्रामीणों तक पहले से पहुंचाया जायेगा. इसको लेकर सभी विभागों से समन्वय होगा और एक विज्ञप्ति जारी होगी, ताकि लोगों में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं रहे. उन्होंने कहा सीडब्लूसी,आइएमडी के साथ डेटा साझाकरण प्रणाली को सुदृढ़ करने पर भी सहमति बनी. जल्द ही एक ऐसा एप भी तैयार होगा, जिसका उपयोग विभिन्न आपदा में होगा. बैठक में एनडीएमए के प्रतिनिधिमंडल ने सक्रिय भागीदारी की, जिसमें प्रमुख रूप से लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार शाही (संयुक्त सलाहकार), विवेक जायसवाल (अवर सचिव),अनुज तिवारी (वरिष्ठ सलाहकार) शामिल हुए.मौके पर पीएन राय, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश कुमार व मोहम्मद वारिस खान मौजूद थे. बाढ़ को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार की तैयारियां सराहनीय: एनडीएमए : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की टीम ने विभाग के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग तथा राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का निरीक्षण किया. टीम ने विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने के लिये आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel