23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP के पूर्व सांसद आर के सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती 

Ex MP R.K Sinha: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ब्रेन स्ट्रोक के बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख में जुटी है.

Ex MP Rk Sinha: BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की हालत गंभीर हो गई है. ब्रेन स्ट्रोक के चलते उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. उनकी हालत को लेकर समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच चिंता का माहौल है.

बिहार की राजनीति में विशेष पहचान

बिहार के बक्सर जिले में जन्मे रविंद्र किशोर सिंह (R.K Sinha) ने भारतीय राजनीति में एक अलग पहचान बनाई है. वे राज्यसभा में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर मुखर रहे और पार्टी के लिए रणनीतिक रूप से अहम योगदान दिया. उनकी लोकप्रियता और सामाजिक कार्यों में सक्रियता ने उन्हें जनता के बीच एक प्रिय नेता बनाया है.

230 रुपये से 15,000 करोड़ तक का सफर

आरके सिन्हा की कहानी संघर्ष और सफलता का प्रतीक है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की और 1971 के भारत-पाक युद्ध की रिपोर्टिंग भी की. नौकरी से हटाए जाने के बाद उन्होंने 230 रुपये से SIS सिक्यूरिटी कंपनी की स्थापना की. आज यह कंपनी 15,000 करोड़ रुपये के मूल्य पर पहुंच चुकी है और इसमें 2 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. यह उपलब्धि उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बनाती है.

पारंपरिक आयोजन से जुड़े रहते हैं सिन्हा

कुछ दिनों पहले ही आरके सिन्हा ने अपने बेटे ऋतुराज के साथ आरा स्थित अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था. इस आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव और भोजपुरी अभिनेता व निर्दलीय नेता पवन सिंह जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हुए थे.

ये भी पढ़े: कंगना रनौत के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला, नोटिस जारी

प्रार्थनाओं का दौर जारी

आरके सिन्हा की गंभीर हालत की खबर से उनके समर्थकों और भाजपा नेताओं में हलचल है. कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सोशल मीडिया पर भी उनके लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है. उनके परिवार और शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel